अमरपाटन – ग्राम जमुना निवासी पीड़िता के साथ पिछले 8 सालों से कर रहा था शादी का झांसा देकर कर रहा था ग्राम धोबहट निवासी युवक बलात्कार ,
पीड़िता पहुँची युवक ने रविशंकर के घर शादी की बात करने ग्राम धोबहट , युवक व परिजनों ने की युवती के साथ जमकर मारपीट , पीड़िता पहुँची थी ताला थाने,बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज न कर पुलिस ने कर दी मारपीट की एफआईआर , थाना प्रभारी ताला पंचराज सिंह की बड़ी लापरवाही आई सामने पीड़िता की न सुन आरोपी के परिवार की कर दी सुनवाई पीड़िता की न सुन कर दी मारपीट की एफआईआर
Leave a Reply