अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने आज जनपद पंचायत ईसागढ़ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत आवास के लक्ष्यों की पूर्ति के संबंध में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी अधिकारी आवास द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्यों एवं स्वीकृति के संबंध में जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर कारण बताओ सूचना पर दिए जाने के निर्देश दिए*।
*नरेगा अंतर्गत पोर्टल पर दर्ज मस्टर रोल की ऑनलाइन जानकारी ली। उन्होंने संबल योजना अंतर्गत कर्मकार मंडल के तहत पात्र हितग्राहियों की ऑनलाइन एंट्री के बारे में जानकारी ली*।
*निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए*
Leave a Reply