फरियादी सत्येन्द्र नाथ पाण्डेय पिता किशन नाथ पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम करेला थाना बरही जिला कटनी हाल झिरिया मोहल्ला मदन सिंह के किराए का मकान उमरिया हमराह विश्वजीत पाण्डेय के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि मैं आर० सी० स्कूल उमरिया मे प्राईवेट गार्ड की नौकरी रात 09 बजे से सुबह 08 बजे तक रोज करता हूँ। आज दिनाँक 15/05/2025 को रात करीब 09.15 बजे मैं आर० सी० स्कूल के गेट मे गार्ड ड्यूटी में था उसी समय हिमान्शू पाठक निवासी डबरौहा का अपने दो अन्य साथियों के साथ स्कूल के गेट के पास आया और और गंदी गंदी गाली देने लगा और बोला गेट खोल हमें अन्दर जाना है, मैने गाली देने से मना किया तो मेरे साथ हिमान्शू पाठक और उसके अन्य दो साथी एक साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे हल्ला गोहार किया तो स्कूल का चपराशि दिनेश गोंड आकर बीच बचाव किया। मारपीट से मेरे बाए हाथ की कोहनी में चोट व दर्द है। हिमान्शू पाठक व उसके दो अन्य साथी जाते जाते बोल रहे थे की आज तो बचा दिए हैं दोबारा बहस किया तो जान से मारकर खत्म कर देंगे। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मामला कायम करते हुए । रिपोर्ट पर अपराध धारा 296, 115(2),351 (3), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
Leave a Reply