क्षेत्र की जनता की समस्या को दूर करना मेरा पहला कर्तव्य – श्रीकांत
*डेल्हा करइया मार्ग को कैमोर पहाड़ की तराई से होते हुए अमरपाटन रामनगर मुख्य मार्ग से जोड़ने हेतु मिली स्वीकृत।*
मैहर क्षेत्र की जनता और उनसे जुड़ी छोटी-मोटी मूल समस्याओं को निजात दिलाने के साथ ही काम कर रहे मैहर विधायक ने स्थानीय जनता की मांग स्वरूप जनता ने अपना प्रस्ताव रखा था कि मैहर जिले के डेल्हा करैईया मार्ग को कैमोर पहाड़ की तराई से होते हुए अमरपाटन रामनगर मुख्य मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव दिया था जिसको लेकर के मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर माननीय राकेश सिंह जी के माध्यम से प्रस्ताव रखा था जिस पर उनके मांग पत्र पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जल्द ही डेल्हा करई या मार्ग को कैमोर पहाड़ की तराई से होते हुए अमरपाटन रामनगर से मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा जिसके काम को पूरा करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है मैहर विधायक के इस प्रयास के लिए स्थानीय जनता जनार्दन ने मैहर विधायक का हृदय से आभार ज्ञापित किया है।
Leave a Reply