भाई ने की भाई की हत्या,उमरेठ पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को धर दबोचा

बुद्धनाथ चौहान छिंदवाड़ा की खबर

भाई ने की भाई की हत्या,उमरेठ पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को धर दबोचा

छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दिनांक 09.05.2025 को डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुरैयाथर में दो व्यक्ति आपस में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और पता चला कि जमीनी विवाद को लेकर बिसराम बन और उसके छोटे भाई किसनलाल बन के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें किसनलाल ने लकड़ी से अपने बड़े भाई बिसराम को सिर में चोट पहुंचाई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पाण्डेय के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस परासिया श्री जितेन्द्र जाट के नेतृत्व में थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक विजय राव माहोरे ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर के पास से पकड़ लिया और पुलिस अभिरक्षा में लिया। आरोपी ने जमीनी विवाद को लेकर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी किसनलाल पिता भक्कू बन जाति मवासी उम्र-45 वर्ष निवासी गुरैयाथर (उमरेठ) को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी (डंडा) और आरोपी के पहने हुए कपड़े जप्त किए गए हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे, उप निरीक्षक अनिल कुमार उइके, उप निरीक्षक अंजना मरावी, सउनि नितेश ठाकुर, प्रआर मधु प्रसाद, आरक्षक हितेंद्र, आरक्षक ऋषभ रावत और चालक आरक्षक प्रवीण सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पाण्डेय ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!