नाथ संप्रदाय के आराध्य देव शिव के अवतार बाबा गुरु गोरखनाथ जी का 12मई को प्रकट उत्सव मनाया जाएगा
नाथ संप्रदाय के आराध्य देव शिव के अवतार बाबा गुरु गोरखनाथ जी का प्रकट उत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 12 मई को मनाया जाएगा। बाबा गुरु गोरखनाथ जी की महिमा अपरंपार है,।और उनकी कृपा से भक्तों की मनचाही मन्नतें पूरी होती हैं। गुरु गोरखनाथ धाम पटपड़ा में अखंड ज्योत और धुना जलते रहते हैं, दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त जल रहे धुनें में नारियल और कपूर अर्पित करते हैं और अखंड ज्योत में तेल अर्पित करने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस अवसर पर, हम सुख-शांति और समृद्धि की कामना करेंगे, साथ ही हमारे देश की उन्नति और विकास के लिए एकता, अखंडता और प्रेम की भावना को बढ़ावा देंगे। हम देश की प्रगति और समृद्धि के लिए बाबा गुरु गोरखनाथ जी की कृपा की कामना करेंगे।
_कार्यक्रम की रूपरेखा_
– तिथि: 12 मई
– समय: सुबह 9: बजे से
– पूजा और महाआरती-भंडारा प्रसाद
_स्थान_गुरु गोरखनाथ धाम, पटपड़ा, तहसील उमरेठ, जिला छिंदवाड़ा
हम सभी सामाजिक बंधुओं, इष्ट मित्रों और श्रद्धालु भक्तों को इस अवसर पर सादर आमंत्रित करते हैं। आपकी उपस्थिति से यह उत्सव और भी भव्य होगा।
Leave a Reply