पुलिस विभाग ने दी मानवता की मिसाल पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने किया रक्तदान,,, एसपी ऑफिस में पुलिस ने किया रक्तदान संकट में ब्लड बैंकों को बड़ी राहत
Sj न्यूज एमपी से स्टेट हैड अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस विभाग ने दी मानवता की मिसाल पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने किया रक्तदान,,, एसपी ऑफिस में पुलिस ने किया रक्तदान संकट में ब्लड बैंकों को बड़ी राहत
ब्लड डोनेशन कैंपों की कमी के कारण इन दिनों ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी देखी जा रही है। इस स्थिति का सबसे अधिक असर थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों पर पड़ रहा है, जिन्हें समय-समय पर रक्त की आवश्यकता होती है। ऐसे कठिन समय में पुलिस ने एक बार फिर मानवीयता की मिसाल पेश की है।आज दिनांक 06.05.25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जो ज़रूरतमंदों को जीवन देने में मददगार सिद्ध होगा। इस शिविर में पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस पुनीत कार्य में पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा, सुबेदार दीपक रघुवंशी एवं सुबेदार योगेन्द्र मरावी की सराहनीय एवं प्रेरणादायक भूमिका रही,जिन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया और अन्य साथियों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
हम सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि इस मानवीय कार्य में सहभागी बनें और आगे आकर रक्तदान करें। आपका छोटा-सा योगदान किसी के जीवन की सबसे बड़ी उम्मीद बन सकता है।
रक्तदान करें, जीवन बचाएं पुलिस की तरह आगे बढ़ें,,,
Leave a Reply