छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह खुलवाने के लिए अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की पहल
अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष जीतिका विश्वकर्मा ने छत्तीसगढ़ मणिपुर की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके से मुलाकात कर छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने पूर्व राज्यपाल से निवेदन किया कि छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह की अनुमति प्रदान करवाने में मदद करें।
*पूर्व राज्यपाल का आश्वासन*
पूर्व राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके ने आश्वासन दिया है कि वह हर संभव मदद करेंगी और शासन प्रशासन को भी महिलाओं के हित में निर्णय लेते हुए शीघ्र ही छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह की अनुमति देने के लिए कहेंगी।
*महिलाओं के लिए समर्पित है अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी*
अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी विगत 12 वर्षों से महिलाओं के लिए कार्य कर रही है और महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार महिलाओं को हो रही परेशानियों और उत्पीड़न से निजात दिलाया जाकर कानूनी रूप से सक्षम किया जा रहा है।
*कलेक्टर की पहल*
जिले के संवेदनशील कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व नवाचार कार्य में लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। अनुष्का एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की पहल से छिंदवाड़ा में बालिका सुधार गृह की स्थापना होने से महिलाओं और बच्चियों को बहुत लाभ होगा।
Leave a Reply