देवराजनगर में अमरपाटन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने आयोजित की जन चौपाल,दी कानून व साइबर सुरक्षा की जानकारी
रामनगर थाना क्षेत्र के देवराजनगर में शनिवार को एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की उपस्थिति में जनसंवाद स्थापित करते हुए एसडीओपी ने लोगों को नए कानून व्यवस्था,उनके अधिकारों तथा साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अपने बैंक संबंधी OTP या पासवर्ड किसी से साझा न करें। इसके अलावा, महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा, नशा मुक्ति एवं बाल अपराध से जुड़े कानूनों के बारे में भी जागरूक किया गया।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया। एसडीओपी ने विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन आम जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
चौपाल में रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी संविदाकार कालिका प्रसाद पटेल सरपंच अनीता रामू गुप्ता सरपंच प्रतिनिधि रामू गुप्ता पुलिसकर्मी, पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Leave a Reply