यह तस्वीर है,अमरपाटन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 05 की कैसे जिम्मेदारों कई फिट गहरा गड्डा रॉड के किनारे खोद कर आज 4 दिनों से रफू चक्कर हो गए वार्ड बासी हो रहे परेशान
यह तस्वीर है,अमरपाटन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 05 की कैसे जिम्मेदारों कई फिट गहरा गड्डा रॉड के किनारे खोद कर आज 4 दिनों से रफू चक्कर हो गए। वार्ड की जनता को मरने के लिए उनके हाल में जानवरों की तरह छोड़ दिया गया है। अमरपाटन के जिम्मेदार अधिकारियो और नेताओं को आज हप्ते भर से ज्यादा हो गया सप्लाई बाली पाइप लाइन टूटे हुए।नगर परिषद के कई कर्मचारियों से संपर्क किया गया लेकिन अपनी जिम्मेदारी से सब भागते हुए नजर आए। परंतु समाधान कुछ नहीं निकला
Leave a Reply