सरकारी कार्यो मे लापरवाही बरती जा रही जनपद पंचायत पेटलावद द्वारा। बिना जांच के हो रहे बिल पास इसका जिम्मेदार कोन

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट

सरकारी कार्यो मे लापरवाही बरती जा रही जनपद पंचायत पेटलावद द्वारा। बिना जांच के हो रहे बिल पास इसका जिम्मेदार कोन?

गाँव से बाहर बनया जायेगा सामुदायिक भवन उसके पहले निकाली जा चुकी उसकी राशि ओर ना किसी के उपयोग में आएगा सामुदायिक भवन।

सरकार की आँखों मे धूल झोंककर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया ग्राम पंचायत ने।

पेटलावाद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली कोंन सी वो ग्राम पंचायत है जिसमे भ्रष्टाचार को खुल्ले आम किया जा रहा है उसके बाद भी जनपद पंचायत इस पंचायत पर क्यो है इतनी मेहरबान! क्यो जनपद पंचायत के अधिकारी इस ग्राम पंचायत पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है। कही इन अधिकारियों को लक्ष्मीयन्त्र की प्राप्ति तो नही हो रही है। जिसके तहत ना तो इनको कोई दिखाई दे रहा है ना इनको कुछ सुनाई दे रहा है। क्योकि इनको कोई कहने वाला नही ना कोई सुनने वाला है। सब अपनी मर्जी के मालिक बने हुए है। सब बैठकर तमासा देख रहे है क्या हो रहा है क्यो हो रहा है किसी को कोई लेना देना नही है। हम बात कर रहे है। उस ग्राम पंचायत की जहाँ पर भ्रष्टाचारियों ने भ्रष्टाचार की हर हद पार कर दी उसके बाद भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खोखली दलीले के सिवा कुछ नही हा दिखवाते है। कार्यवाही चल रही है ऊपर वालों का जवाब आना बाकी है। ओर ऊपर वालों को इसके बारे मे कोई जानकारी नही। बात करे विकास कार्यो की तो गंगा बहा रखी है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर हि बया करती है। एक ओर विकास की बात करे जिसमे समुदायिक भवन का निर्माण का कार्य किया जाना है ओर भवन का निर्माण अभी तक हुआ नहीं ओर बिल लगाकर उसकी राशि का आहारण कर लिया गया है।

अब सवाल यह है की जो सामुदायिक भवन का निर्माण करना है वह गाँव मे होना चाहिए जिससे गाव की जनता के काम आ सके। लेकिन ग्राम पंचायत है की गाव से दूर बनाना चाहती है जिसका कोई उपयोग नहीं होगा और महज कुछ समय बाद वह भवन एक खंडर बन कर रह जायेगा। ओर सरकारी सम्पंती ऐसे हि भर्बाद हो जायेगी। लेकिन ग्राम पंचायत ओर जनपद पंचायत को इससे क्या लेना देना। उनको तो उनको जो चाहिए वो मील गया होगा इसी लिए सायद ग्राम पंचायत को ऐसी जगह सामुदायिक भवन बनाने को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बने या ना बने। लेकिन सरकारी सम्पंती को ऐसे हि बनाना चाहिए जिससे उसका उपयोग किया जा सके। खेर यह सब जांच का विषय है। अब देखना यह है की क्या जनपद पंचायत इस खबर पर अपनी जांच कर कार्यवाही करेगी या इस खबर को अनदेखा कर ठंडे बस्ते में रख कर भूल जाएगी।

जनपद पंचायत इस खबर पर क्या प्रतिक्रिया करती है। ओर गाव की जनता के लिए उपयोग मे आ सके ऐसी जगह इस भवन का निर्माण करने का आदेश करती है या नही। या उसी स्थान पर भवन का निर्माण होने देगी। जहां गाँव के लोग ही वहा न जा पाएंगे ओर ना उस का उपयोग कर पाएंगे। क्योकि सूत्रों से ज्ञात हुया है की जो सामुदायिक भवन का निर्माण होना है वह गाँव से दूर बना रहे है जो किसी काम का नही है। इस तरह भ्रष्टाचार को कर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है। आगे इस खबर पर जनपद पंचायत इस ग्राम पंचायत का पता लगाकर क्या एक्शन लेता है यह देखना बाकी है। बिल तो लग गये है ओर धरातल पर कुछ भी नही। सभी बिल हमारे पा उप्लब्ध है आप बने रहे हमारे साथ आगे की खबर के लिए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!