निवाड़ी जिले की धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा को दो एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और ग्वालियर-बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस अब ओरछा में रुकेंगी। भाजपा नेता विकास यादव ने 12 नवंबर 2024 को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने उक्त ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।
सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस मांग को आगे बढ़ाया। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने दोनों ट्रेनों के ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं। मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फेसबुक पोस्ट और X पोस्ट के जरिये रेल मंत्री का किया आभार जताया है। और लिखा है कि
“माननीय रेल मंत्री श्री Ashwini Vaishnaw जी का हृदय से आभार, जिन्होंने मेरे अनुरोध पर मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया और बुंदेलखंड एक्सप्रेस एवं खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को विश्वप्रसिद्ध पर्यटन नगरी ‘ओरछा’ में स्टॉपेज की सुविधा प्रदान की।
इस निर्णय से पर्यटक अब बुंदेलखंड की अद्भुत कला, शिल्प और स्थापत्य को पहले से अधिक संख्या में देखने ओरछा आएंगे, जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा प्राप्त होगी। पुनः मंत्री जी का धन्यवाद एवं समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
वही ये दोनों रेल गाड़िया कब से ओरछा स्टेशन पर रुकने लगेंगी ये अभी तय नहीं हुआ है।
Leave a Reply