परासिया में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग

बुद्धनाथ चौहान की खबर

परासिया में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग

परासिया तहसील के अंतर्गत न्यूटन चिखली कला में पेच नदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए भाजपा नेता इंदपाल साहू ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्व) परासिया को ज्ञापन सौंपा।

*अवैध उत्खनन के कारण*

इंदपाल साहू ने बताया कि पेच नदी में अवैध रेत उत्खनन दिन और रात हो रहा है, जिससे नदी का पानी दूषित हो रहा है। नदी में डब्लू.सी.एल. की बंद खदानों का पानी भी मिल रहा है, जो नलकूपों के ओवरफ्लो होने से नदी में मिलता है। इस अवैध उत्खनन से पानी प्राकृतिक रूप से फिल्टर नहीं हो पा रहा है।

*नागरिकों की समस्या*

न्यूटन और परासिया नगरीय क्षेत्र के 50 हजार से अधिक लोगों को पेच नदी के पानी से जलापूर्ति होती है। अवैध रेत उत्खनन से पानी की गुणवत्ता खराब हो रही है, जो नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

*आंदोलन की चेतावनी*

इंदपाल साहू ने जिला कलेक्टर से अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग की है। यदि अवैध उत्खनन नहीं रुकता है, तो भाजपा नेता को आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!