आज दिनांक 17.04.2025 को समुदाय प्रशिक्षण केंद्र उमरिया में आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का शुभारंभ।’ ज्ञान दान अभियान – किताबें दान करें, जीवन संवारें

संजय तिवारी उमरिया

आज दिनांक 17.04.2025 को समुदाय प्रशिक्षण केंद्र उमरिया में आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का शुभारंभ।’ ज्ञान दान अभियान – किताबें दान करें, जीवन संवारें!’’

श्रीमती हर्षिका सिंह जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन भोपाल द्वारा जरूरतमंद एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु एक अनूठी पहल की गई है। जिसमें जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय उमरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत उमरिया के मार्ग दर्शन में ’ज्ञान दान अभियान’ का संचालन किया गया।

 ’आजीविका पुस्तकालय व आजीविका ज्ञान केंद्र’ के उद्घाटन कार्यक्रम में श्री शिवगोविन्द सिंह मरकाम अपर कलेक्टर, द्वारा रिबन खोलकर शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में सुश्री हरनीत कौर डिप्टी कलेक्टर, श्री आशीष श्रीवास्तव उप रजिस्ट्रार राजस्व विभाग, श्री चन्द्रभान सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक, डा. अखिलेश सिंह सहायक जिला प्रबंधक, श्री अनिल पाण्डेय प्राचार्य डाइट, सीटीसी व्यवस्थापक, सीटीसी लेखापाल, सीएलएफ सचिव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे 45 बालक एवं बालिका द्वारा प्रतिभाग किया गया व अपने सुझाव भी पुस्तकालय हेतु दिए गए। पुस्तकालय स्थापना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ने की बेहतर सुविधा एवं पुस्तक उपलब्ध करवा कर भविष्य बेहतर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाना है व जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत, लोग ’’जो लोग प्रतियोगिता में सफल हो चुके है उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें’’ दान कर सकते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर श्री आशीष श्रीवास्तव जी उप रजिस्ट्रार राजस्व विभाग, द्वारा ₹5000 की दान राशि की घोषणा भी की गई।

1 ज्ञान दान क्यों?

कई प्रतिभाशाली छात्र ’’अध्ययन सामग्री की कमी के कारण’’ अपनी तैयारी पूरी नहीं कर पाते। आपकी एक छोटी सी पहल किसी के ’’सपनों को नई दिशा दे सकती है’’।

2 क्या दान कर सकते हैं?

प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें’’ (UPSC, MPPSC SSC, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी)

शैक्षणिक पुस्तकें’’ (स्कूल और कॉलेज स्तर की)

सामान्य ज्ञान एवं संदर्भ पुस्तकें

इस अभियान से जुड़ें!’’

आपका पुस्तक दान किसी छात्र के ’’भविष्य को रोशन कर सकता है’’

प्रेरणा सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र अथवा कार्यालय म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन, जिला पंचायत उमरिया में अपनी पुस्तकें जमा करा सकते हैं और इस नेक कार्य का हिस्सा बन सकते है।

इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ!’’

अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। ज्ञानदान अभियान के माध्यम से हम सब मिलकर ’’शिक्षा को सबके लिए सुलभ बना सकते हैं!’’

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!