अशोकनगर- अधिकारी शासकीय कार्यो में समय एवं नियम का पालन करें-कलेक्‍टर श्री सिंह ,कलेक्‍टर ने ली जिला अधिकारियों की बैठक

नीरज दांगी अशोकनगर

अशोकनगर- अधिकारी शासकीय कार्यो में समय एवं नियम का पालन करें-कलेक्‍टर श्री सिंह ,कलेक्‍टर ने ली जिला अधिकारियों की बैठक-

अधिकारी शासकीय कार्यो में समय पर नियमानुसार पालन करना सुनिश्चित करें। शासकीय कार्यो में शासन द्वारा प्राप्‍त निर्देशों के पालन में कोई कोताही न बरती जाएं । इस आशय के निर्देश नवागत कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह ने बुधवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में उपस्थित जिला अधिकारियों को दिये। उन्‍होंने बैठक के पहले समस्‍त अधिकारियों से परिचय प्राप्‍त किया।

बैठक में कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभागों में 30 अप्रैल तक ई-आफिस प्रणाली के तहत कार्य प्रारंभ किया जाएं। कोई भी फाईल मैनुअल रूप से न भेजी जाएं। उन्‍होंने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल,मौसमी बीमारी,अग्रिम खाद भण्‍डारण तथा बिजली की समस्‍या पर विशेष ध्‍यान दिया जाकर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कि जाएं। उन्‍होंने कहा कि विभागों की समीक्षा हेतु विभागीय बैठकें आयोजित की जाएंगी।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के पूर्व सभी विभाग अपनी-अपनी टीएल अपडेट कर लें। उन्‍होंने शासन स्‍तर से प्राप्‍त होने वाले पत्रों को समय सीमा में भेजे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्‍होंने न्‍यायालयीन प्रकरणों में समय पर जबाव दाखिल किये जाएं। उन्‍होंने ई-केवायसी की गंभीरता को समझने तथा संबंधित हितग्राहियों की ई-केवायसी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने विभागीय अधिकारियों को यात्रा प्रोग्राम का नियमित रोस्‍टर बनाये जाने के निर्देश दिये । उन्‍होंने अधिकारियों को औचक निरीक्षण,टेबिल निरीक्षण तथा रूटीन निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्‍होंने शासन द्वारा संचालित जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत जारी कैलेण्‍डर अनुसार जल संरक्षण के कार्य में सहभागिता करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में शालाओं में बच्‍चों के प्रवेश उत्‍सव तथा छात्रावासों में मिलने वाली सुविधाओं के संबं‍ध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्‍होंने विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को दिये गए लाभ से संबंधित सफलता की कहानियां प्रचारित कराने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। उन्‍होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय कार्यो को पूर्ण नैतिकता के भाव को साथ करें।

  इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश जैन,अपर कलेक्‍टर श्री मुकेश कुमार शर्मा, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती सोनम जैन,श्री आर.बी.सिण्‍डोस्‍कर, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी, एसडीएम अशोकनगर श्री बृजविहारी श्रीवास्‍तव,मुंगावली श्री मनीष धनगर,ईसागढ़ श्री इसरार खान,एसडीएम सुश्री रचना शर्मा, सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!