विदित होवे की नगर चांदामेटा के वार्ड क्र 15 के अंकित ओमरे स्व प्रकाश ओमरे जो कि WCL में कार्यरत थे नारी इवेंट (निक्कू साराभाई) छिंदवाड़ा मॉडलिंग शो में तृतीय स्थान पाकर नगर का नाम रोशन किया था
वही अंकित ओमरे नागपुर में दर्शना ऑर्गनाइजेशन अवार्ड शो एवं सेमीनार में मॉडलिंग क्षेत्र का नाम किया जिसमे चीफ गेस्ट के रूप में अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (भाभी जी घर पर है) द्वारा अंकित ओमरे को सम्मानित किया गया जो की नगर के गौरव का विषय है उनको सम्मानित होने पर विधायक सोहन वाल्मीक, अध्यक्ष गोविन्द बिजोलिया एवं सेन समाज के समस्त बंधुओं ने एवं राकेश शर्मा, हरिचंद अग्रवाल, राजकुमार सिंह, सुशील जायसवाल, सुल्ली अग्रवाल समस्त साथियो ने बधाई प्रेसित की है।
Leave a Reply