दुनिया में भगवान के बाद दूसरा दर्जा मिला है तो सिर्फ डॉक्टर को – श्रीकांत चतुर्वेदी
मैहर सिविल अस्पताल में मनाया गया होम्योपैथी दिवस
चिकित्सा के क्षेत्र में अनेकों विद्वानों में से एक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन जिन्होंने होम्योपैथी पद्धति से लोगों के उपचार का एक बड़ा मार्ग की तलाश की थी और पूरे देश भर में होम्योपैथिक के माध्यम से बेहतर इलाज की एक बड़ी पद्धति सामने आई थी जिसको लेकर के पूरे विश्व में आज 10 अप्रैल को उनकी जयंती मनाई जाती है मैहर सिविल अस्पताल में आज आयोजित कार्यक्रम में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने वरिष्ठ समाज सेवी नीरज गर्ग अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन संजय जादवानी रीता आहूजा डॉक्टर बी के गौतम डॉक्टर विकास सिंह डॉक्टर जितेंद्र तिवारी डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव डॉ विक्रम सिंह डॉ वीके त्रिपाठी
की उपस्थिति में आयोजित किया गया मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने इस अवसर पर बताया कि
यह दिन होम्योपैथी के संस्थापक जर्मन चिकित्सक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। 10 अप्रैल, 1755 को पेरिस में जन्मे हैनीमैन एक प्रशंसित वैज्ञानिक, महान विद्वान और भाषाविद् थे। उन्होंने होम्योपैथी के इस्तेमाल से इलाज का तरीका खोजा।
होम्योपैथी भारत में पहली बार 1810 में आई जब जर्मन मिशनरियों ने दवाइयों का वितरण शुरू किया। 1839 में इसे बढ़ावा मिला जब डॉ. जॉन होनिगबर्गर को महाराजा रणजीत सिंह के स्वरयंत्र के पक्षाघात और सूजन के इलाज के लिए बुलाया गया। होनिगबर्गर बाद में भारत के कोलकाता चले गए और काफी समय तक प्रैक्टिस की । मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि चिकित्सा को आज पूरी दुनिया में भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया गया है वह किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले चिकित्सकों वह आम आदमियों के मुश्किल समय में उनका एक बड़ा योगदान होता है मैहर सिविल अस्पताल से अब जिला अस्पताल बनने की ओर अग्रसर है धीरे-धीरे चिकित्सा का स्तर मैहर अस्पताल में सुधरता जा रहा है लेकिन अभी भी कई डॉक्टरों की लापरवाही के कारण आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है जो की बड़ी लापरवाही का मामला है इस तरह के लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त के लायक नहीं है सभी से आग्रह है समय पर ड्यूटी करें लोगों की अधिक से अधिक सहायता करें जिससे अस्पताल आने वाले हर वर्ग के लोगों को उचित चिकित्सा का लाभ मिल सके। इस अवसर पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने मैहर सिविल अस्पताल का औचिक निरीक्षण भी किया वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की और हाल-चाल जाना । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र सेवा करने का एक बड़ा माध्यम माना जाता है। और इससे बड़ी कोई भी मानव सेवा नहीं है । आज भारतवर्ष में केंद्र में बैठे नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए आम आदमी को राहत मिल सके उसके लिए निशुल्क चिकित्सा सैकड़ो प्रकार की जांच एवं कई बड़ी गंभीर बीमारियों हेतु बड़ी-बड़ी यूनिट जिला अस्पतालों सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध करा दी गई है आज देश के हर वर्ग के लोगों को बड़ी सरलता से उपचार के बड़े माध्यम प्राप्त हो चुके हैं देश में ऐसी पहली सरकार है जो आम जनता के हितों में काम कर रही है।
Leave a Reply