मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन कल जिला बनने के बाद पहली बार आ रहे है मुख्यमंत्री मैहर
मुख्यमंत्री आगमन संबंधित तैयारीयो का शारदा मंदिर परिक्षेत्र में जोर सोर से की जा रही है ।
यहां पर एसडीएम विकास सिंह कार्यपालन यंत्री बी आर सिंह लोक निर्माण एस डी ओ आर के शुक्ला लोक निर्माण तहसीलदार जितेंद्र पटेल की देखरेख मे कार्य पूर्ण किया जा रहा है ।
करोड़ों की लागत से जिला मुख्यालय के भवनों का करेंगे भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 6 तारीख़ को मैहर दौरे पर रहेंगे जहां मैहर पहुँच कर करेंगे सबसे माँ शारदा के दर्शन फिर बंधा बैरियर में जनसभा के दौरान मैहर जिला बनने के बाद जिला मुख्यालय के विभागों का भूमिपूजन जैसे कलेक्ट्रेट भवन ,गीता भवन, जिला अस्पताल, पुलिस लाइन जैसे कई अहम भवनों का कर सकतें हैं भूमिपूजन जिला प्रशासन तैयारियां में लगा हुआं है ।
Leave a Reply