प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता की

बुध्दनाथ चौहान की खबर

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता की

छिंदवाड़ा प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के अनुसार नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, गेहूं उपार्जन, जल जीवन मिशन एवं अन्य बिंदुओं पर विभागों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए हैं कि नगरीय एवं ग्रामीण किसी भी क्षेत्र में पेयजल प्रदाय में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने रबी उपार्जन की समीक्षा की और जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें।

बैठक में छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, महापौर श्री विक्रम अहके, कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, विधायक अमरवाड़ा श्री कमलेश प्रताप शाह, विधायक परासिया श्री सोहनलाल वाल्मीक, विधायक चौरई श्री सुजीत सिंह चौधरी, विधायक जुन्नारदेव श्री सुनील उईके, विधायक सौंसर श्री विजय रेवनाथ चौरे एवं विधायक पांढुर्णा श्री निलेश उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय पुन्हार सहित जिला योजना समिति के सभी शासकीय एवं अशासकीय सदस्य और संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!