सातवें पोषण पखवाडा 2025 हेतु एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ राधूसिंह बघेल की अध्यक्षता में पोषण अभियान अंतर्गत सातवें पोषण पखवाडा 2025 के क्रियान्वयन के संबंध में विभागीय अमले की एकदिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया।
कार्यशाला में राधूसिंह बघेल द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान अंतर्गत सातवें पोषण पखवाडा का आायोजन समस्त आंगनवाडी केन्द्र पर विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जाना है। पोषण पखवाडा 8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मोड्यूल को लोकप्रिय बनाना, मोड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, तथा बच्चों में मोटापे को दुर करने के लिए स्वस्थ्य जीवनशैली को अपनाने इत्यादि थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चैहान,बालूसिंह सस्तिया सहित सभी परियोजना अधिकारी,सुपरवाईजर उपस्थित रहे। अंत में सभी को पोषण संबंधी शपथ दिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने पर जोर दिया गया।
Leave a Reply