विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने किया कथा स्थल का निरीक्षण।आज नगर के कांठिया मंदिर से भव्य कलश यात्रा का किया जाएगा आयोजन, आचार्य रामभ्रदाचार्य महाराज के मुखारविंद्र से श्रद्वालु करेगें कथा श्रवण।

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज़ एमपी

लोकेशन सिलवानी

रायसेन जिले के सिलवानी नगर में नीगरी मोड़ पर स्थित रधुकुल भवन में
विद्यावाचस्पति आचार्य डा. रामाधार उपाध्याय की पुण्य तिथि के अवसर पर
जगतगुरु आचार्य रामभ्रदाचार्य महाराज के मुखारविंद्र से भव्य श्रीमद्
भागवत कथा का आयोजन रविवार 7 मई से किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर आयोजको के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शानिवार को विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कथा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश
दिए। इससे एक दिन पूर्व पूर्व विधायक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
देवेंद्र पटेल ने भी कथा स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया व आयोजक शिववरण
रघुवंशी से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की । नगर में 7 मई से


13 मई तक जगतगुरु आचार्य रामभ्रदाचार्य के मुखारविंद्र से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। करीब 20 एकड़ के कथा स्थल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही विभिन्न सामग्री की दुकाने भी लगाई जाएगी ।
बताया जा रहा है कि 2 एकड़ भूमि पर कथा स्थल का निर्माण किया गया है।
जहां बैठ कर श्रद्वालु कथा का श्रवण करेगें । कथा श्रवण करने के लिए 20
हजार से अधिक श्रद्वालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। अधिक संख्या में श्रद्वालुओं की संभावित उपस्थिति को देखते हुए बैठक व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। आयोजको के मुताबिक श्रद्वालुओं को कथा स्थल पर प्रवेश करने के लिए 4 गेट बनाए गए है। बल्कि 1 गेट कथा वाचक जगतगुरु आचार्य रामभ्रदाचार्य के प्रवेश के लिए बनाया गया है। जहां से वह प्रवेश कर सीधे कथा पीठ तक पहुचेंगें। इसके अतिरिक्त विभिन्न समितियो का गठन भी किया गया है।
विधायक, कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण 7 मई से प्रारंभ होने जा रही
श्रीमद् भगवत कथा स्थल का शनिवार को विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने
निरीक्षण किया। इस मौके पर वेदाचार्य रामकृपालु उपाध्याय, भाजपा
जिलाध्यक्ष राकेष शर्मा, कलेक्टर अरविंद्र दुवे, पुलिस अधीक्षक विकास
सहवाल भी मौजूद रहें। निरीक्षण के द्वारा विधायक ने आयोजक समिति से आयोजन को लेकर चर्चा की तथा प्रशासन को आवशयक सुविधाए मुहैया कराने के निर्देश दिए। विधायक के निरीक्षण के मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव,
एसडीओपी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी भारत सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहें। यहां पर विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने श्रद्वालुओं से आग्रह किया कि वह अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करे। तथा जगतगुरु आचार्य रामभ्रदाचार्य जी का दर्षन कर आषीर्वाद प्राप्त करे। निरीक्षण की कड़ी में शुक्रवार को पूर्व विधायक, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष देवेद्र पटेल ने भी कथा स्थल का निरीक्षण किया था व आयोजको से चर्चा की।
रविवार को निकाली जाएगी कलष यात्राः- जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज के मुखारविंद्र से आयोजित होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ दिवस सुबह के समय भव्य कलष यात्रा निकाली जाएगी। जो कि कांठिया मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर पहुंच कर समाप्त होगी। कलष यात्रा में डीजे,
ढोल सहित अन्य बाद्ययंत्रो को शामिल किया जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!