सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रवेश उत्सव में किया छात्रों को सम्मानित
छिंदवाड़ा – सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी ने आज स्कूल चले हम अभियान 2025-26 के तहत प्रवेश उत्सव में भाग लिया और पीएम श्री शास कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय,कैलाश नगर,छिंदवाड़ा में छात्रों को मीठा खिलाकर और तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने छात्रों को शिक्षा के महत्व पर बल दिया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित थे। सांसद विवेक बंटी साहू की उपस्थिति से छात्रों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।
Leave a Reply