आज महेश्वर एवं बड़वाह के निमाड़ अंचल के सबसे बड़े पर्व गणगौर त्योहार हर वर्ष की तरह धूमधाम से भगवान शिव और माता पार्वती के आराधना का पर्व गणगौर पूर्व की आज से हुई शुरुआत
आज महेश्वर एवं बड़वाह के निमाड़ अंचल के सबसे बड़े पर्व गणगौर त्योहार हर वर्ष की तरह धूमधाम से भगवान शिव और माता पार्वती के आराधना का पर्व गणगौर पूर्व की आज से हुई शुरुआत
तीज के त्योहार पर माता गणगौर के बारे में जानकारी ली एवं वह का उत्सव देखा वह के लोगों से हमने जानकारी ली ?
माता गणगौर का त्यौहार कैसे मनाया जाता है वहां के लोगों ने बताया है आठ दिन तक माता रानी के ज्वारों की पूजा की जाती है ?
उसके बाद नौवे दिन गांव वाले अपने-अपने घरों से माता के रथ को सजा के लाते हैं माता की बाड़ी ?
उसके बात ज्वारों को अपनी
अपनी माता जी में रख कर घर ले जाते है ओर घर में भोजन प्रसादी के जोड़े एवं परिवार गांव वालों को करवाते हैं और धूम धाम से मनाते है ?
सब लोग तीन दिन तक पूजा पाठ करते हैं और भंडारा प्रसादी करवाते है फिर चौथा दिन माताजी का विसर्जन कर देते हैं
Leave a Reply