SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
Jio यूजर है परेशान, नहीं हो रहा समस्या का समाधान,पढ़िए पूरी खबर SJ NEWS MP के साथ।
अलीराजपुर (छकतला) – सामाजिक कार्यकर्ता रामा चौहान ने बताया कि बीते 2-3 महीने से ग्राम छकतला में jio network कि बहुत दिक्कत आ रही है यूजर का कहना है के 4g मोबाइल में नेट नहीं चल रहा और फोन पर बात कर रहे हे तो आवाज अटक रही हे बात भी ठीक से नहीं हो रही हे और jio network कंपनी के स्टाफ से बात करी तो उनका कहना हे आप के क्षेत्र मैं जिओ नेटवर्क पर लोड अधिक है एक और टावर कि आवश्यकता हे, वही jio फाइबर यूज़र ने बताया कि jio फाइबर नहीं चलने के कारण दो बार कंप्लेंन करी एक बार कंप्लेंन ऑटोमेटिक close हो गई, वहीं दूसरी बार कंप्लेंट करे हुए तीन-चार दिन हो गए,जिओ फाइबर टेक्नीशियन से बात करी तो उनका कहना है कि आपके यहां इंजीनियर आयेंगे तीन-चार दिन हो गए पर ना तो इंजीनियर आए और ना ही jio फाइबर चालू हुआ,बीते कुछ दिन पहले भी ग्राम वासियों ने शांति समिति कि मीटिंग में भी jio नेटवर्क को लेकर sdm साहब के सामने बात रखी थी पर अभी तक कुछ भी समाधान नहीं निकला ।
Leave a Reply