कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है।राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम आज शुक्रवार 28 मार्च को 1 बजे घोषित कर दिया गया है।

MP Board 5th 8th Exam Result : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के

कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है।राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम आज शुक्रवार 28 मार्च को 1 बजे घोषित कर दिया गया है।

विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उक्त परिणामों को राज्य शिक्षा केन्द्र के वेब पोर्टल http://www.rskmp.in/result.aspx पर अपना रोल नम्बर/समग्र आईडी प्रविष्ट कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देख सकेंगे।अगर छात्र अपने परिणामों से असंतुष्ट हैं या मूल्यांकन प्रक्रिया में त्रुटियों का संदेह है, तो वह पुनर्मूल्यांकन करवा सकता है। इसके लिए मध्य प्रदेश बोर्ड पुनर्मूल्यांकन का विकल्प प्रदान करता है।

फिर छात्राओं ने मारी बाजी

इस साल प्रदेश के समस्त विद्यालयों का कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70 प्रतिशत रहा, जो विगत वर्ष के परिणाम प्रतिशत 90.97 से लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02 रहा है जो कि पिछले वर्ष के परिणाम प्रतिशत 87.71 से लगभग 3 प्रतिशत अधिक रहा है। कक्षा 5वीं में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 94.12 रहा, जबकि छात्रों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.38 रहा। कक्षा 8वीं में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 91.72 रहा, जबकि छात्रों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.41 रहा है।

छात्र कैसे चेक कर सकते है रिजल्ट

छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाना होगा।

अब दिखाई दे रही ‘MP Board Result 2025 कक्षा 5वीं या 8वीं’ लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद लॉगिन पेज पर जाकर अपना Roll number और आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें।

अंत में ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर रख लें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!