जन्म प्रमाण पत्र का अभाव आपार आईडी की प्रमुख समस्या ।
म.प्र.शिक्षक संघ जिला इकाई खरगोन ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर रेखा राठौर को ज्ञापन सौपकर आपार आईडी बनाने में शिक्षको को सतत सहयोग का भरोसा दिलाते हुए शिक्षको की व्यवहारिक समस्या को समझकर जन्म प्रमाण पत्र नही बनने को इसकी देरी की प्रमुख समस्या बताया है। ज्ञापन सौपते हुए ब्लॉक अध्यक्ष खरगोन मनोहर राठौड़ एवं गोगांव सौभागसिंह निगवाल,नगर अध्यक्ष विशाल खेड़े ने बताया कि नया आधार बनाने या अपडेशन में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है।
जन्म प्रमाण पत्र के अभाव में बच्चों के आधार कार्ड नही बने है या बने है लेकिन उसमें जन्म तिथि,नाम ,नाम की स्पेलिंग में संशोधन अपेक्षित है तो संशोधन नही हो रहा है और जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया ऐसी है कि माता-पिता के बगैर उपर्युक्त प्रक्रिया ठप्प है।
जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए 7 पृष्ठ का पालक का आवेदन,माता-पिता एवं दो गवाह के हस्ताक्षर से नोटरी युक्त शपथ पत्र,सौ रुपए का चालान, माता-पिता का अपडेट आधार,राशन कार्ड लोकसेवा केंद्र को देना होता है । आवेदन लोकसेवा से तहसीलदार को जाता है। तहसीलदार के ऑर्डर पश्चात सम्बंधित स्थानीय निकाय जन्म प्रमाण पत्र जारी करती है।
यह पूरी प्रक्रिया पालक/अभिभावक तहसील मुख्यालय जाए बगैर होती नही है और वे शिक्षक के साथ जाने के लिए भी समय नही दे पा रहे है । ऐसे कुछ पालक पलायन भी कर गए है।
इसलिए कलेक्टर से इसके निराकरण के लिए पंचायत स्तर पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने एवं आधार कार्ड बनाने की कोई उपयुक्त योजना कराने के लिए निर्देशित करने की मांग की एवं कोष एवं लेखा के शिविर लगाने के लिए पत्राचार करने पर धन्यवाद दिया है
Leave a Reply