प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रोजेक्ट 2.0 वाटरशेड विकाश परियोजना क्रमांक 01 विकासखंड सोंडवा के ग्राम भोपालिया में वाटरशेड यात्रा महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ।
SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रोजेक्ट 2.0 वाटरशेड विकाश परियोजना क्रमांक 01 विकासखंड सोंडवा के ग्राम भोपालिया में वाटरशेड यात्रा महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ।
अलीराजपुर (सोंडवा)- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रोजेक्ट 2.0 वाटरशेड विकाश परियोजना क्रमांक 01 विकासखंड सोंडवा के ग्राम भोपालिया में वाटरशेड यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय नागर सिंह जी चौहान अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मध्य प्रदेश शासन, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष , जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला व जनपद प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 168.39 लाख रु के 13 विकास कार्यों एवं कृषक सुविधा केंद्र का लोकार्पण साथ ही पौधारोपण एवं श्रमदान भी किया गया किया l अन्य गतिविधियों में निबंध , चित्रकला प्रतिभागियों ,वाटरशेड वॉरियर, वाटरशेड मार्गदर्शकों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मृदा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
Leave a Reply