केन्द्रीय जेल इंदौर में रोज़ा इफ्तार का आयोजन, कैदियों को मिला भाईचारे और इंसानियत का संदेश

इरफान अंसारी उज्जैन

केन्द्रीय जेल इंदौर में रोज़ा इफ्तार का आयोजन, कैदियों को मिला भाईचारे और इंसानियत का संदेश!

 इंदौर | आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद, इंदौर द्वारा हर साल की तरह इस बार भी केन्द्रीय जेल इंदौर में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मकसद रोज़ा रख रहे कैदियों को इफ्तार की सुविधा देना और उन्हें समाज से जोड़े रखना था।

 चौधरी सलाम मेव, अध्यक्ष – आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद, इंदौर, ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि इंसानियत, भाईचारे और सुधार का प्रतीक है।

 *मुख्य अतिथि:*

राजेश गोखले

एडवोकेट ,सौहेल निसार

 हाईकोर्ट एडवोकेट सैय्यद अशहर वारसी , करंट एक्सपोज़ के संपादक मो.अनवर हुसैन

वरिष्ठ नेता ब्रज सोनकर

  मेव समाज के नायब सदर साबीर मौलाना जी व मेव सामाजिक कल्याण समिति इन्दौर के अध्यक्ष वाहीद नुर मेव जी थे

 *विशेष अतिथि:*

 एडवोकेट अब्दुल हसीब काजी

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव बबलु खान जी

 वरिष्ठ पत्रकार मो. आदिल खान

 आल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद के महासचिव अकमल मेव, पत्रकार साधना सक्तावत , अमीर भाई, कासिम बख्तियार जी

 *जेल विभाग की ओर से* :

 कार्यक्रम का संचालन उप जेल अधीक्षक संतोष कुमार लड़ियां ने किया।

 सभी मेहमानों का स्वागत उप जेल अधीक्षक इंदर नागर और भूपेंद्र रघुवंशी ने किया।

 *सम्मान और आभार व्यक्त:*

चौधरी सलाम मेव ने सभी अतिथियों को साफा पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए केन्द्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर दीदी का विशेष आभार प्रकट किया।

 *कैदियों को मिला सुधार और सच्चाई का संदेश:*

नदीम मौलाना जी ने कैदियों को अपराध से दूर रहने और सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक भावनाओं को मजबूत करने का प्रयास था, बल्कि कैदियों को सही राह दिखाने का एक कदम भी था।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!