श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर में 57 किलोग्राम की नई जलहरी मंगलवार के प्रातः 5 बजे फिट हो गई है, अतः जलहरी को व्यवस्थित रूप से सेट हो जाने के उद्देश्य से मंगलवार को भी श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश बंद रखा गया है।
श्री देव जागेश्वर नाथ जी मंदिर बांदकपुर में 57 किलोग्राम की नई जलहरी मंगलवार के प्रातः 5 बजे फिट हो गई है, अतः जलहरी को व्यवस्थित रूप से सेट हो जाने के उद्देश्य से मंगलवार को भी श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश बंद रखा गया है।
जलहरी लगाने के कारण गर्भगृह में प्रवेश दो दिन बंद रहने की सूचना ट्रस्ट के प्रवक्ता द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास पत्रकारों को दे दी गई थी,और सोमवार को प्रातः ही मंदिर के फेसबुक पेज पर इसे अपडेट कर दिया गया था।
आज के एक दैनिक समाचार पत्र में मेरे कथन को पूरा नहीं छापा गया है,जिसका मै खंडन करता हूँ।
इस जलहरी के निर्माण की प्रक्रिया माननीय जिला न्यायाधीश महोदय दमोह के निर्देशानुसार बसंत पंचमी के पूर्व से ही प्रारंभ हो चुकी थी जिसके लिए माननीय जिला न्यायाधीश महोदय ने कमेटी के सदस्यों के सामने बनारस के कारीगरों को निर्देश दिए थे और तदनुसार ही प्रक्रिया पूरी हुई है।
Leave a Reply