खरगोन जिला ब्यूरो 🖊️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
स्नेह सम्मेलन के दूसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन भारतीय ज्ञान परंपरा के महानायकों पर चित्रात्मक प्रदर्शनी का भी प्रदर्शन किया गया

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन के द्वितीय दिवस 25 मार्च को उद्घाटन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आयोजन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, सामूहिक गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य सहित विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया और शिक्षा में संतुलन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लाभ एवं दुष्परिणाम, अच्छे मित्रों का महत्व तथा यात्राओं से मिलने वाला ज्ञान दुनिया की किसी किताब में नहीं मिल सकता है समझाया। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने इस पहल की सराहना करते हुए विशेष रूप से युवाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराने के लिए इस प्रदर्शनी को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री दीपक कानूनगो ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कृति का संगम व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।












Leave a Reply