आज महेश्वर विधानसभा के ग्राम माचलपुर भिलट देव मंदिर में समस्त जादम गुर्जर समाज द्वारा मीटिंग रखी गई
जो अक्षय तृतीय पे निःशुल्ग सामाजिक विवाह संपन्न होने के संबंध में रखी गई हजारों लोगों उपस्थित थे जादम गुर्जर समाज के प्रवक्ता भाई विनोद सोनतले एवं जादम गुर्जर समाज के अध्यक्ष राधेश्याम जी मंडलोई हम साथ साथ मित्र मंडल ने भी बताया कि खर्चीली सदिया करने के बजाए उस
पैसे को बच्चों की पढ़ाई में लगाया जाए यह संदेश समाज को दिया
Leave a Reply