भोपाल में सेंट्रल ग्रुप द्वारा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ: 14 अप्रैल से नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
भोपाल में सेंट्रल ग्रुप द्वारा एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ 14 अप्रैल 2025 को होने जा रहा है, जो बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर होगा। इस हॉस्पिटल में चिकित्सा परामर्श, दवाइयां, हार्ट की जांच जैसे ईसीजी, खून की जांचें एवं स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण रूप से नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
सेंट्रल ग्रुप के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नितिन वर्मा ने बताया कि यह हॉस्पिटल मंदाकिनी सोसायटी एवं भोपाल क्षेत्र के मरीजों को विशेष सुविधाएं प्रदान करेगा। सेंट्रल ग्रुप कई राज्यों में मानव एवं समाज सेवा में समर्पित कार्य कर रहा है और अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अपनी सी.एस.आर एक्टिविटीज के द्वारा मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवार के परिजनों के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
डॉ. नितिन वर्मा ने यह भी बताया है कि उनकी पूरी टीम प्रदेश के असहाय एवं मध्यमवर्गीय परिवारों की पूर्ण रूप से मदद करने के लिए तैयार है। यह हॉस्पिटल भोपाल के कोलार क्षेत्र में स्थित होगा और इसका उद्देश्य मध्यमवर्गीय एवं गरीब परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
Leave a Reply