बजरंग बली का किया सिंगर लगाया भोग,चढ़ाया सिंदूर

ब्यूरो रिपोट महेश गणावा की खबर

चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम पंचायत गिरधा के वेला फलिया में प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति वर्षों से बिना चोला चड़े स्थापित है 30 साल पहले जब पूरे क्षेत्र माताजी आई थी जब गांव की महिलाएं यहां आकर बड़ के झाड़ के नीचे सभी महिला धुंधने लगी थी इस स्थान को भेरू बा के नाम से जाना जाता है गिरधा में सरपंच छगन वसुनिया ने अमर सिंह अखाड़िया मंत्री को बताया कि बड़ के नीचे हनुमान जी बैठे हे तब अमरसिंह अखाड़िया मंत्री ने गायत्री परिवार के आनंद शाह से चर्चा की तब भाई आनंद ने राणापुर के निवासी राजू भाई सोनि से विशेष चर्चा कर हनुमान जी को बडकेश्वर नाम दिया गया व मंदिर परआज पहली बार करीब 100,150 वर्ष बाद पहली बार चोला चढ़ाते ही मूर्ति का रूप निखर कर हनुमान दादा का हंसता हुआ रूप सामने आगया सभी भक्तों ने पूजा पाठ की चंद्रशेखर आजाद नगर से आए हुए भक्त जन ने भजन किए नीलेश जी माहेश्वरी आनंद जी शाह अमर सिंह जी अखाड़िया मनोज जी पाठक निलेश जी महेश्वरी ,भूपेंद्र चौहान ,बुद्धू भाई ,लक्ष्मी बहन ,भाई कैलाश अर्जुन वसुनिया ,कुंवर सिगवसुनिया ,बिसन बल सिंग ज्ञान सिंह बुधु सबने आरती में भाग लिया व खुश होकर सबने हनुमान दादा की सेवा पूजा की।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!