नवागत पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने संभाला छिंदवाड़ा जिले का प्रभार
छिंदवाड़ा जिले के नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने जिले का प्रभार संभाल लिया है। उन्होंने अपने पहले दौरे में जुन्नारदेव थाने और अनु विभाग के अन्य थानों का निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर जुन्नारदेव एसडीओपी सोनम पाटिल, परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट, थाना प्रभारी राकेश बघेल और पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। आयुष गुप्ता की इस पहली प्राथमिकता से यह स्पष्ट होता है कि वे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Reply