उमरिया होली उत्सवः उपहार और मिठाई पाकर गरीब बच्चों और परिजनों के चेहरे खिल उठे

संजय तिवारी उमरिया

उमरिया होली उत्सवः उपहार और मिठाई पाकर गरीब बच्चों और परिजनों के चेहरे खिल उठे

उमरिया – होली के इस पावन पर्व पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले मुख्यालय से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों की बस्तियों में पहुंचकर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,रेवा शंकर, नितिन बसवानी की उपस्थिति में 80 नन्हे नन्हे बच्चों को खुशियों के रंग बांटने और हर उदास चेहरे पर मुस्कान लाने के कार्य के उद्देश्य उपस्थित सभी बच्चों को पिचकारी ,रंग गुलाल ,मिठाइयां, बिस्किट, फल,मुखौटा आदि उपहार में दिया गया।इस आयोजन से बच्चों के बीच हर्षोल्लास का माहौल बना रहा, और उन्होंने पूरे जोश के साथ त्योहार का आनंद लिया।उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बच्चों तक शिक्षा और खुशियां पहुंचाना है।

     पाली प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चों के बीच खुशी का लहर देखने को मिला। उन्होंने कहा कि यह सराहनीय पहल है। हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

    टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बस्ती इलाके 80 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को फल, बिसकिट्स, टॉफ़ी, रंग गुलाल एवं पिचकारी का वितरण उपहार स्वरूप करते हुए उनके साथ होली का त्यौहार होली का उत्सव बड़े ही धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया। मिठाई, रंग गुलाल एवं पिचकारी मिलने पर बच्चों के चेहरे पर खुशियां उमड़ पड़ी, मानो उनके खुशियों का कही ठिकाना ही नही रहा।हम त्यौहार तो धूमधाम से मनाते हैं लेकिन दूसरों की खुशियों का ख्याल नहीं रखते। हम सभी को एक होकर समाज में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों के साथ और इन बच्चों के साथ त्योहार मना कर खुशियां बॉटनी चाहिए” युवा टीम उमरिया पिछले 5 साल से नगर वासियों के सहयोग से सभी त्योहार झुग्गी झोपड़ी एवं जरूरतमंद और बुजुर्गों के साथ ही मनाती आ रही है। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बच्चों को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी व बच्चों को सूखी होली हर्बल गुलाल से खेलने की सलाह दी।युवाओं का कहना था कि हमारे संस्कृत में त्यौहार हर्ष का संदेश देते हैं। बच्चों को यही संदेश देने के लिए आज हम लोग बच्चों के साथ होली खेलने उनके बीच पहुंचे बच्चों के साथ पर्व मनाने से खुशी मिलती है।इस दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,रेवा शंकर,नितिन वासवानी,सुनील प्रजापति,हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,महक सोनी, खुशबू बर्मन, लष्मी महोबिया, सुनैना प्रजापति, सृष्टि महोबिया,एवं सभी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!