जोबट में विशाल रावत के नेतृत्व में जोबट में भाजपा मंडल की निकली भव्य शानदार गैर झाबुआ अलीराजपुर सांसद अनीता चौहान ने व विशाल रावत ने प्रशासन को सुगम व्यवस्था के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया
जोबट में विशाल रावत के नेतृत्व में जोबट में भाजपा मंडल की निकली भव्य शानदार गैर झाबुआ अलीराजपुर सांसद अनीता चौहान ने व विशाल रावत ने प्रशासन को सुगम व्यवस्था के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
आज़ जोबट विधानसभा के प्रभारी विशाल रावत के नेतृत्व में जोबट में ऐतिहासिक गैर निकली जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम झाबुआ अलीराजपुर की लोकप्रिय सांसद अनीता नागर सिंह चौहान पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुई!! हजारों कार्यकर्ता ओ के साथ लगभग 40 ढ़ोल गैर में हुए शामिल जोबट उदयगढ़ के कार्यकर्ता उत्तशाह जोश के साथ जोबट केआखिरी भगोरिया में कार्यकर्त्ता शामिल होकर खूब थिरके
भाजपा की गैर में ढ़ोल एक साथ कतारबंद देखने को मिले व पारंपरिक व्यवस्था में नृत्य दल आगे आगे नृत्य करते हुए कार्यकर्ताओ के साथ थिरक रहे थे, सांसद अनीता चौहान विशाल रावत मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मंडलोई जनपद अध्यक्ष पति भूपेंद्र भूरिया सुरपाल अजनार मांगीलाल चौहान संजय वाणी रघुनंदन शर्मा मंडल अध्यक्ष उदयगढ़ जितेंद्र गुजराती राकेश अग्रवाल व हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जम के थिरके कार्यकर्ताओ का उत्साह देख सांसद अनीता चौहान और विशाल रावत भगोरीये में थिरकते हुए नजर आए और व ढोल की थाप लगाते नजर आए कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को बधाई दी कार्यकर्ताओ के उत्साह में शामिल होकर नृत्य कर के थाली बजाई, विशाल रावत सुरपाल अजनार नें ढ़ोल की थाप पे कार्यकर्ताओ को खूब नचाया व विशाल रावत सुरपाल अजनार नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल मोहनिया राकेश अग्रवाल फरीद भाई रफीक भाई और सभी साथियों ने एक साथ बाजा बजा कर आखिरी भगोरिया का आनंद उठाया सात दिन चले भगोरिया में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की टीम पुरे जिले में जिले के शासन प्रशासन व पूरी टीम की मेहनत से भगोरिया पूरी तरह बहुत अच्छे से कार्यक्रम पुरे जिले में संम्पन किया जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है भगोरिया मेले में आए हुए सभी समाज बंधुओ को शांति से अच्छे से खरीदी कर कर उत्साह मना कर वहां को सावधानी से चलते हुए सुरक्षा के माध्यम से अपने घर जाने की सलाह दी और कहां समय रहते घर पहुंचे और त्योहार को उत्साह से उल्लास के साथ मनाएं ऐसा विशाल रावत ने युवाओं को अधिक से अधिक पूरे भगोरिए में यही बात समझाते नजर आए कलेक्टर महोदय, पुलिस आधीक्षक मोहदय के साथ विशेष रूप से जोबट एसडीएम को बधाई व साथ पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई व साधुवाद !!
Leave a Reply