परासिया- विकास खण्ड परासिया में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के शैक्षणिक केलेण्डर का वितरण विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारी श्रीराम धुर्वै, बी. आर. सी. श्याम कुमार गुन्हेरे से वितरण का शुभारंभ किया। विकास खण्ड अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष राजेश धुर्वे, नगर अध्यक्ष जय कुमार आर्य, विनोद सोनी, विजेन्द्र राठोर,शादाब कुरैशी, हरीश गव्हाने, संजय सिंह, राजेश गढवाल द्वारा विभिन्न शालाओं से आये शिक्षकों को शैक्षणिक केलेण्डर का वितरण किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतिमाह के अंतिम शनिवार को संघ की मासिक बैठक आयोजित की जावेगी जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओ पर विचार विमर्श कर यथा संभव निदान कराया जावेगा।
Leave a Reply