उमरिया थैलीसीमिया से पीड़ित मरीज को सेवा भारती ने दिलवाया रक्त

संजय तिवारी उमरिया

उमरिया थैलीसीमिया से पीड़ित मरीज को सेवा भारती ने दिलवाया रक्त।

आज दिनांक 11/03/2025 को जिला अस्पताल के रक्तदान सेंटर में थैलीसीमिया से पीड़ित मरीज बहन अदिति यादव उम्र 12 वर्ष ग्राम छादा नौरोजाबाद को सेवा बस्ती अतरिया के जानपाल बैगा जी ने रक्तदान दिया। जानपाल जी ने पहली बार रक्त दान दिया और उनको बहुत ही सुखद अनुभव महसूस हुआ उन्होंने बताया कि उमरिया जिले में सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय से कार्य कर रही है और सेवा के क्षेत्र में किसी भी जरूरतमंद को आवश्यकता होती है तो वह सेवा का हर संभव मदद करने का प्रयास करती है l साथ ही उमरिया जिले में भी थैलीसीमिया और सिकल सेल की स्थिति निर्मित हो रही है सेवा भारती लगातार इन सभी का प्रचार प्रसार कर इनके रोकथाम का कार्य कर रही है। उमरिया जिले में सेवा भारती स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सेवा बस्तियों में निःशुल्क उपचार का भी कार्य कर रही है और आगामी दिनों में योजना बनाकर पूरे जिले में थैलीसीमिया और सिकल सेल के रोकथाम का कार्य करेगी। आज इस अवसर पर सेवा भारती के जिला सचिव अखिलेश त्रिपाठी जी ने बताया की सेवा भारती के द्वारा स्वास्थ्य संस्कार स्वालबन समरसता जैसे कई विधाओं मे काम करती है उसी बिधा का एक प्रकल्प रक्तदान है जिससे हम जिस व्यक्ति को आवश्यकता होती है उनके परिजन को सबसे पहले पेरित करते है की वो स्वयम रक्तदान करें और जब उनके परिजनों मे रक्तदान नहीं मिलता है सेवा भारती पहल कर के उनको रक्तदान उपलब्ध कराने का प्रयास करती है प्रकार सेवा भारती के सदस्य डॉ के सी सोनी जी, अनुराग तिवारी जी साथ ही ब्लड बैंक इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा सहित स्टॉप नर्स उपस्थित रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!