कलेक्‍टर ने ग्राम गड़ला में विद्युत उपकेन्‍द्र के शिलान्‍यास भूमिपूजन कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्‍टर ने ग्राम गड़ला में विद्युत उपकेन्‍द्र के शिलान्‍यास भूमिपूजन कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज आगामी दिनों में प्रस्‍तावित बमोरी के ग्राम गड़ला में 132/33 के.व्‍ही. विद्युत उपकेन्‍द्र के शिलान्‍यास/भूमिपूजन कार्यक्रम के पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्‍होंने कार्यक्रम स्‍थल पर मंच, बैठक व्‍यवस्‍था,छाया,पानी एवं विद्युत व्‍यवस्‍था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए ।

कलेक्‍टर द्वारा बमोरी क्षेत्र की ग्वालटोरिया मध्यम सिंचाई परियोजना की ली जानकारी

कलेक्‍टर द्वारा आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान बमोरी क्षेत्र की ग्वालटोरिया मध्यम सिंचाई परियोजना की जानकारी ली। कार्यपालन अधिकारी जल संसाधन विभाग ने बताया कि ग्वालटोरिया मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण गुना जिले की बमोरी तहसील के अंतर्गत ग्राम काबर बमोरी के निकट वरनी नदी पर किया जाना है। योजना में बांध की लंबाई 1710 मीटर एवं अधिकतम ऊँचाई 19.30 मीटर है, जल भराव क्षमता 11.20 मिलियन घन मीटर है। इस योजना से प्रेशर पाईप लाईन द्वारा 3000 हेक्टर क्षेत्र में कृषकों को सिंचाई हेतु जल प्रदाय किया जायेगा। जिससे स्प्रिंकल सिस्टम द्वारा सीधे खेती में सिंचाई करने के कारण कम पानी में अधिक क्षेत्र में सिंचाई की जावेगी। इस योजना से आस-पास के क्षेत्र का भू-जल स्तर भी बढेगा, ग्रीष्म काल में पशुओं को पेयजल एवं निस्तार की सुविधा का लाभ भी ग्रामवासियों को प्राप्त होगा। इसका सिंचित क्षेत्र 3000 हेक्टेयर, कुल जल भराव क्षमता 11.20 मिलियन घन मीटर रहेगा लाभांवित ग्रामों में काबर बमोरी, आटाखेडी, मानपुर, ककरुआ डांग, लपचोरा, डिगडोली, डुमावन, ढिमरपुरा, जौहरी, जैतपुरा, वर्धा रहेंगे।

 आज भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर श्री कन्‍याल ने स्‍थानीय ग्रामीणों से चर्चा की। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया कि यहां पर सचिव एवं रोजगार सहायक पदस्‍थ नहीं है। इस संबंध में कलेक्‍टर द्वारा आवश्‍यक व्‍यवस्‍था करने के निर्देश मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए।

आज निरिक्षण के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री‍मति शिवानी पाण्‍डे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!