कलेक्टर ने ठिबगांव में मनरेगा के तहत विकसित किये गए सघन जंगल व माधव वाटिका का किया निरीक्षण कलेक्टर ने आगामी वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार करने अधिकारियों को दिए निर्देश

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

कलेक्टर ने ठिबगांव में मनरेगा के तहत विकसित किये गए सघन जंगल व माधव वाटिका का किया निरीक्षण कलेक्टर ने आगामी वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार करने अधिकारियों को दिए निर्देश

   कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह द्वारा 13 मार्च को जनपद पंचायत गोगावा के ग्राम ठिबगाव बुजुर्ग में मनरेगा अंतर्गत विकसित किए गए 51 हजार पौधों के सघन जंगल एवं माधव वाटिका परिसर का निरीक्षण किया गया।

     निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा सर्वप्रथम त्रिवेणी रोपकर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस दौरान सरपंच श्री दुर्गेश बर्डे द्वारा पितृ पर्वत, मियावकी, बम्बू प्लांटेशन, पोषण वाटिका की जानकारी दी गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा आगामी वृक्षारोपण की कार्ययोजना के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने सघन वन मियावकी भ्रमण के दौरान तापमान में अन्तर महसूस किया एवं ग्राम पंचायत ठिबगाव बुजुर्ग व जनपद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की एवं अधिकारियो को जिले के अन्य ग्राम पंचायतो में इस तरीके के उत्कृष्ट कार्य करने प्रोत्साहित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए ।

    परियोजना अधिकारी श्री श्याम रघुवंशी द्वारा बताया गया कि लगभग 51 हजार पौधों का मनरेगा योजना से जंगल तैयार किया जा चुका है। जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय की डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रकाशित कर सराहना की गई थी। ग्राम पंचायत द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए जंगल तैयार किया गया है। जंगल होने से यहां तापमान में अंतर हुआ है। यहां के स्थानीय पशु पक्षियों को बहुत ही लाभ हो रहा है। यहां पर घूमने फिरने के लिए झूला, बेंच, अमृत बाल वाटिका तैयार की गई है। जिससे यह एक प्रकार का पिकनिक स्पॉट बन गया है। आगामी वर्षा ऋतु में भी ग्राम पंचायत द्वारा यहां लगभग 25 हजार पौधों को लगाने का एक अन्य प्रोजेक्ट स्वीकृत किया जा रहा है।

    कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा सामुदायिक पोषण वाटिका का निरीक्षण कर मध्यान भोजन एवं आंगनबाड़ी के समूह से एग्रीमेंट कर सब्जी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर त्रिवेणी के पौधे का रोपण भी किया गया

     इस दौरान जनपद सीईओ श्री इंदर सिंह पटेल, एसडीओ नेहा परमार, इंजीनियर संजय पाटीदार, आरआई राहुल मुजाल्दे, बलिराम प्रजापत, पवन प्रजापत, अजय राठौड़, तोताराम कुशवाह, जितेंद्र यादव, जनपद सदस्य नीला बाई यादव, राकेश सांवल्दे, सुनील सांवल्दे, कैलाश सोलंकी, संचित तुलपुलकर, रूपसिंह चौहान, सचिव महेंद्र यादव, पटवारी विजय कुशवाह, उद्यानिकी विभाग से दुर्गेश यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!