हरदा मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज छीपानेर के चिचोट आयेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार 4 फरवरी को हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर स्थित चिचोट कुटी आयेंगे तथा विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। वहीं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को सुबह 10ः15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 10ः50 बजे छीपानेर चिचोट पहुँचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यों का करेंगे शुभारंभ।
*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 316.20 करोड़ रूपये के 118 कार्यों की देंगे सौगात*
*130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का होगा भूमि पूजन*
*185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का होगा लोकार्पण*
मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर स्थित चिचोटकुटी आगमन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव 316.20 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। इनमें 130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन तथा 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्राम चिचोट कुटी में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रूपये लागत से बनवाये गये घाट निर्माण का अवलोकन कर लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री तथा हरदा जिले के प्रभारी श्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिन 21 कार्यों का भूमि पूजन होगा, उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के 3, लोक निर्माण विभाग के 2, पीआईयू के 6, स्वास्थ्य विभाग के 3, नगरीय प्रशासन विभाग के 3 तथा विद्युत वितरण कम्पनी के 4 कार्य शामिल है। इसी तरह जिन 97 कार्यों का लोकार्पण होगा, उनमें महिला एवं बाल विकास विभाग के 3, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4, लोक निर्माण विभाग के 29, पीआईयू के 6, सेतु विकास निगम का 1, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के 52 तथा विद्युत वितरण कम्पनी व नर्मदा घाटी विकास विभाग के 1-1 कार्य शामिल है।
*इन कार्यों का होगा लोकार्पण*
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिन 52 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण इस कार्यक्रम में होगा, उनकी लागत 18.21 करोड़ रूपये है। इनमें ग्राम सोनतलाई रैयत, सोनतलाई, बडझिरी, खमगांव, राक्टया, नकवाडा, अंजरुदरैयत, भादुगांव, खरदना, गुठानिया, बरखेडी, बरखेडी,, झल्लार, कमताडी, भायली, बापचा, अजनाई, जड़कहू, डुमलाय, दिपगाँवखुर्द, बोथी, केवलारी, लाखादेह, भवरदी रैयात, झुण्ड गाँव, कोथमी, बेडागाँव, मालोर, झापनादेह, चुरनी, नानीमकड़ाई, सिंगोडा, रेवापुर,, भवरदीमाल बहाडा रैयत, बोंडगाँव, गाडरापुर दमामी, कनगाँव, आमसागर, घोंघडाखुर्द, झुण्डगांव, बेसबा, निम्यागाँव, बिचपुरी रैयत, खात्माखेडा, लहाड़पुर, लाल्याचापड, बहराखेडी, ढेकी, गाडरापुर सेठ में जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाएं शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा से मगरधा के बीच 12.76 करोड़ रूपये लागत से 8 कि.मी. लम्बा मार्ग निर्मित कराया गया है। इसके साथ ही रूंदलाय से ढूढी ढानी से करताना छीपानेर मार्ग तक 3 कि.मी. लम्बी सड़क का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम में होगा, जिसकी लागत 8.02 करोड़ रूपये है। इसके अलावा लगभग 8 करोड़ रूपये लागत से निर्मित शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा के भवन का लोकार्पण भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा।
इसके अलावा जिन कार्यों का लोकार्पण इस कार्यक्रम में होगा, उनमें खिरकिया से छीपाबड़ कुड़ावा मार्ग लागत 7.18 करोड़, सन्या पहुँच मार्ग लागत 6.23 करोड़, सालाबेड़ी से पांचातलाई मार्ग लागत 5.71 करोड़, गोला मांगरूल चौकी मार्ग लागत 5.68 करोड़, कायागांव से बैड़ी मार्ग लागत 5.59 करोड़, जिजगांव से हरदा छीपानेर मार्ग लागत 5.37 करोड़, खमगांव से कासरनी मार्ग लागत 5.32 करोड़, खिरकिया से पोखरनी मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. लागत 5.32 करोड़, हंडिया से नर्मदा नदी तक टू-लेन पेव्हड शोल्डर मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. लागत 5.14 करोड़ रूपये, हरदा मगरधा मार्ग से नकवाड़ा नहर-नहर होते हुए सिंधखेड़ा मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. लागत 4.43 करोड़ रूपये, नकवाड़ा से जिजगांव बजरंग मंदिर के सामने तक मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. लागत 4.33 करोड़ रूपये, सिरकम्बा से झुण्डगाँव मार्ग लम्बाई 2.95 कि.मी. लागत 4.15 करोड़ रूपये, सन्यासा से देवलाल जाट मार्ग लम्बाई 3.58 कि.मी. लागत 4.10 करोड़ रूपये, भुवनखेड़ी टप्पर से हरदा छीपानेर रोड लम्बाई 2.50 कि.मी. लागत 4 करोड़ रूपये, बारजा धौलपुर मार्ग लम्बाई 3.20 कि.मी. लागत 3.91 करोड़ रूपये, शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में 6 कक्षों का निर्माण कार्य लागत 3.87 करोड़ रूपये, आदमपुर में नवीन 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र लागत 3.76 करोड़ रूपये शामिल है।
इसके अलावा ग्राम हेमापुर से अबगाँवकलां मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. लागत 3.34 करोड़ रूपये, बून्दड़ा से धुरगाड़ा मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. लागत 3.17 करोड़ रूपये, ग्राग चारुवा में शासकीय आवास गृहों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लागत 3.06 करोड़ रूपये, सोनखड़ा छीपानेर रोड से टांडाजी के टप्पर से बड़ी नहर तक मार्ग लागत 2.70 करोड़ रूपये, मसनगाँव बाईपास साल्याखेड़ी मार्ग लम्बाई 2.50 कि.मी. लागत 2.58 करोड़ रूपये, डगावांनीमा अबगाँव रोड़ से धानी टप्पर तक मार्ग लम्बाई 0.95 कि.मी. लागत 2.56 करोड़ रूपये, चारखेड़ा से अहलवाड़ा मार्ग में सुकनी नदी पर जलमग्नीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण लागत 2.55 करोड़ रूपये, मसनगाँव से गांगला मार्ग लम्बाई 1.50 कि.मी. लागत 2.50 करोड़ रूपये, पटेल बाबा आश्रम से शमशाबाद कालोनी लम्बाई 1.25 कि.मी. लागत 2.14 करोड़ रूपये का लोकार्पण किया जाएगा।
इसी तरह धनगांव से जलेबी चौक मार्ग लम्बाई 2.50 कि.मी. लागत 1.96 करोड़ रूपये, ऊचान घाट मंदिर से प्रधानमंत्री रोड़ तक मार्ग लम्बाई 1.10 कि.मी. लागत 1.76 करोड़ रूपये, सन्यासा पुलिया नहर से घोडाकुंड से रून्दलाय गोगिया से इकडालिया तक मार्ग लम्बाई 1.50 कि.मी. लागत 1.57 करोड़ रूपये, एसडीएम कार्यालय भवन हरदा लागत 1.31 करोड़ रूपये, गहाल पेयजल योजना लागत 1.27 करोड़ रूपये, चन्द्रखाल पेयजल योजना लागत 98.66 लाख रूपये, सांवलखेडा रैयत पेयजल योजना लागत 91 लाख रूपये, ग्राम पंचायत मगरधा के ग्राम बंदी मालौर में नवीन आंगनवाडी भवन लागत 86.12 लाख रूपये, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य तथा शासकीय आयुर्वेद ओषधालय तजपुरा कुल लागत 83.48 लाख रूपये, हंडिया सिगोन मेन रोड से छोटी मेदा गाँव तक मार्ग लागत 61.76 लाख रूपये, ग्राम अजनास रैयत, बालागाँव एवं जामुखो में नवीन आंगनवाडी भवन निर्माण लागत 28.50 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत भवन पीपल्या खुदिया लागत 20 लाख रूपये का लोकार्पण किया जाएगा।
*इन कार्यों का होगा भूमि पूजन*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्राम नयापुरा, सिंगनपुर एवं छीपानेर में 65-65 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, जोगा में 10.22 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले नवीन आंगनवाड़ी भवन, झाड़पा व मगरधा में 11.22 – 11.22 लाख रूपये लागत, मगसनगांव से हंडिया व्हाया डोमनमउ अजनास मार्ग लम्बाई 28.50 कि.मी. लागत 59.72 करोड़ रूपये तथा ग्राम बावड़िया से सारसूद से सिराली चारूवा मार्ग लागत 1.80 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे। टिमरनी के वार्ड क्रमांक 6 में सी.सी. रोड़ निर्माण लागत 46.40 लाख रूपये, खिरकिया के विभिन्न वार्डों में सड़क एवं नाली निर्माण लागत 1.47 करोड़ रूपये, हरदा नगर में अमृत 2.0 अंतर्गत जल प्रदाय योजना लागत 42 करोड़ रूपये तथा शासकीय विधि महाविद्यालय हरदा लागत 9.36 करोड़ रूपये का भूमि पूजन भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा। ग्राम चन्द्रखाल, अहलवाड़ा, भंवरास एवं भीमपुर में नवीन 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा।
Leave a Reply