HARDA ब्रजेश पाटिल 9926012663
हरदा मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज छीपानेर के चिचोट आयेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार 4 फरवरी को हरदा जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर स्थित चिचोट कुटी आयेंगे तथा विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। वहीं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को सुबह 10ः15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 10ः50 बजे छीपानेर चिचोट पहुँचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यों का करेंगे शुभारंभ।
*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 316.20 करोड़ रूपये के 118 कार्यों की देंगे सौगात*

*130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का होगा भूमि पूजन*
*185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का होगा लोकार्पण*












Leave a Reply