तीर्थराज प्रयाग जी मे हुई घटना हादसा या राजनैतिक द्वेष का परिणाम–दिलीप पाण्डेय
देश का भव्य एवं सर्वाधिक श्रद्धालुओं वाला आयोजन अपने आप में अद्वितीय है इस बार का महाकुंभ l आज विश्व भर मे इस आयोजन को लेकर योगी जी की ख्याति बढ़ी है। दुनिया भर से श्रद्धालुओं का सैलाब आ रहा है। विपक्ष के लिए आसान अवसर जो हुआ वो हादसा या राजनीतिक खेला यह स्पस्ट तो जांच के बाद ही होगा। हलाकि महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले एक्स हैंडल पर सरकार कार्यवाही करने का मन बना चुकी है। और कार्यवाही होनी भी चाहिये। श्री दिलीप पांडे ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन सफलता का परचम लहरा रहा है। जिसे लेकर विपक्ष तरह तरह की बात कर रहा है। हलाकि सनातनी आयोजन पर अनर्गल प्रलाप करना काग्रेस सहित विपक्ष की आदत बन चुकी है। कोई भी सनातनी कार्यक्रम हो विपक्ष को भ्रामक बात करना शान्ति भंग करना ही है। हिन्दुओ के वोट लेने के लिए तरह तरह के जतन करते है झूठी लालच भरी घोषणाएं करते है। किंतु बड़ी बेशर्मी से हिन्दू आयोजनों को असफल करने हेतु ऐसे सभी कार्य करते है जो बहु संख्यक समाज की भावना को आहत करता है। निवर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप पाण्डेय जी ने कहा कि मैं रोज सोचता था कि क्या महाकुंभ में योगी विरोधी इतने बड़े अवसर को ऐसे ही बिना विरोध किये जाने देगे इतने बड़े कार्यक्रम में 100/150 लोग भेजकर भगदड़ करवा देना कौन सी बड़ी बात है? तो इतने से आसान काम को योगी विरोधी कर भी सकते है ! हलाकि यह जांच का विषय है घटना की जांच सभी एंगिल से होनी चाहिये। क्या कोरोना के दौरान हमने नही देखा कि कैसे केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली की सरकारों ने देश में भय का माहौल बनाने की कोशिश की थी। कैसे रोज कोई न कोई नई अफवाह फैला दी जाती थी कि फलाना जगह से बस मिल रही है और लोगो का हुजूम उधर ही उमड पड़ता था! देश के विपक्ष ने कोरोना को मोदी सरकार के विरुद्ध हथियार की तरह इस्तेमाल किया था ताकि केंद्र सरकार को बदनाम किया जा सके! कांग्रेस शासित राज्यों में कोरोना बचाव से ज्यादा भयावह बनाने का कार्य हो रहा था। मोदी जी को बदनाम करने के उद्देश्य से आपदा में लोग राजनीति कर रहे थे।
श्री पाण्डेय जी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह अंतिम दुर्घटना हो। गंगा मईया रक्षा करे। हनुमानजी महाराज कृपा करें कि आगे सब कुछ ठीक रहे। क्यों कि अभी और भी प्रयोग हो सकते है! हलाकि ब्यबस्था में कोई कमी नही है। सरकार बहुत तगड़ी ब्यबस्था की है। किन्तु अभी भी बड़े स्नान बाकी है मोदी योगी विरोधी भाजपा विरोधी कोई कसर नहीं छोड़ेगें योगी आदित्यनाथ जी पर कलंक लगाने का। अतः सावधान रहना होगा! शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अफवाहों से सावधान रहना होगा l हलाकि विरोधियो के सारे प्रयाश असफल ही साबित होंगे।किसान आंदोलन इसी आस में खत्म हो गया कि शायद सरकार गोली चलाये और गिद्धो को 50-60 लाशे मिल जाए राजनीति करने के लिए, याद रहे कि उन्हे 50-60 इकठ्ठी लाशे चाहिए। किसान आंदोलन नही तो कुंभ ही सही! अतः सजग रहे सतर्क रहें अफवाहों से बचे सुरक्षित रहे। मित्रों आपके घर परिवार से या आसपास से अभी जो भी भक्त महाकुम्भ जा रहे है उनसे 1-2 दिन रुक कर जाए ऐसा आग्रह करे। 1-2 दिन में सब कुछ सामान्य हो जाएगा कल लगभग 10 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने अमृत स्नान किया है। स्नान कर चुके भक्त अब अपने घरों की ओर निकल रहे है। बहुत जल्द सब कुछ सामान्य हो जाएगा। अगर आपने अभी तक अमृत स्नान नही किया और प्रयागराज जाना चाहते है तो जाने की योजना 2-3 दिन बाद ही बनाये। सरकार ने जनता और श्रद्धालुओं के लिए भरपूर इंतजाम किए है l संयम और धैर्य के साथ सभी श्रद्धालु मां गंगा का स्नान और दर्शन करे l प्रशासन हम सभी के सहयोग और व्यवस्थाओं के लिए मुस्तैदी से लगा हुआ है l
Leave a Reply