मैहर में जहरीली मिठास..जोर शोर से मिलावटी खोवे का खेल जारी
मैहर। नगर में इनदिनों हानिकारक केमिकल युक्त मिलावटी खोवे की सप्लाई का खेल जोरो से जारी है। सूत्रों की मानें तो रोजाना क्विनटलो मिलावटी खोवा खटपट नामक व्यक्ति द्वारा ट्रेन से अवैध तरीके से मैहर लाया जाता है तथा कटरा बाजार सहित नगर की विभिन्न मिठाई दुकानों में सप्लाई किया जाता है। चंद सिक्को की लालच में खोवा सप्लायर एवं लालची दुकानदार आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं तथा नकली माल खपा कर तिजोरियां भर रहे हैं। जिले का खाद्य विभाग भी सबकुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है। दबी जुबान से जनता यह कहती सुनी जाती है कि सब सेटिंग का खेल है जिसकी मलाई ऊपर तक जाती है। इसलिए एक तो सैंपल होते नहीं और होते है तो भी सब मैनेज हो जाता है।
बरहहाल जिले के खाद्य अधिकारियों से इस बार सैंपलिंग की उम्मीद की जाती है ताकि जनता को केमिकल युक्त खोवे एवं मिठाइयों से मुक्ति मिल सके।
Leave a Reply