ग्राम पंचायत भदौली। सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं वन विभाग के वीट प्रभारी मिल कर लगा रहे वन विभाग को लाखों रुपये का चूना दमोह जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौली मैं बन रही पशु अवरोध दीवार निर्माण कार्यों में वन संप्रदाय (पत्थर) का किया जा रहा है उपयोग

दमोह से अमर चौबे।

ग्राम पंचायत भदौली। सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं वन विभाग के वीट प्रभारी मिल कर लगा रहे वन विभाग को लाखों रुपये का चूना दमोह जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भदौली मैं बन रही पशु अवरोध दीवार निर्माण कार्यों में वन संप्रदाय (पत्थर) का किया जा रहा है उपयोग

ग्राम पंचायत भदौली में सामुदायिक भवन से जालम सिंह के खेत की ओर बन रही पशु अवरोध दीवाल करीब 12 लाख रुपए की भारी भरकम राशि से निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसमे निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत भदौली द्वारा खुलेआम दमोह वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समन्ना बीट से ट्रैक्टर ट्राली से पत्थर लाकर उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन क्षेत्र से पत्थर चोरी करवाने में बीट प्रभारियों की भूमि का महत्वपूर्ण रहती है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!