35 वां श्री शतचंडी यज्ञ एवं श्री भागवत कथा प्रवचन,मृगन्नाथ धाम में 15 वां श्री सीताराम महायज्ञ 30जनवरी से,जिला स्तरीय सम्मेलन आज, सूखने लगी मसूर की फसल

विपिन पटेल नरसिंहपुर

 35 वां श्री शतचंडी यज्ञ एवं श्री भागवत कथा प्रवचन

तेंदूखेड़ा पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तीर्थ कैलाश कुटी ललिता घाट हीरापुर में स्वामीजी महाराज की तप साधना स्थली मां राजराजेश्वरी मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 29जनवरी मंगलवार से 4 फरवरी तक 35वां श्री शतचंडी यज्ञ एवं श्री भागवत कथा प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है।4 फरवरी को पुण्य सलिला मां नर्मदा जी जयंती महोत्सव पर विशाल भंडारे के साथ समापन होगा।यज्ञ अवधि में मानस पियूष पं कृष्णकांत जी शास्त्री के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक प्रवचन होंगे।

समाचार क्रमांक 02

 *मृगन्नाथ धाम में 15 वां श्री सीताराम महायज्ञ 30जनवरी से

तेंदूखेड़ा क्षेत्र के प्रतिष्ठित पीपरवानी पान की पहाड़ी पर स्थित प्राचीन सिद्ध स्थल मृगन्नाथ धाम में विगत 15 वर्ष से चली आ रही श्रंखला के चलते इस वर्ष भी आगामी 30 जनवरी से श्री सीताराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 30 जनवरी से विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होने वाला यह महायज्ञ 7 फरवरी तक चलेगा जो विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा।साथ 31 जनवरी से 6 फरवरी तक पं विकास शर्मा के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के माध्यम से भगवान की लीलाओं का वर्णन किया जायेगा।

समाचार क्रमांक 03

 जिला स्तरीय सम्मेलन आज

तेंदूखेड़ा वैश्य महासम्मेलन मप्र की जिला इकाई नरसिंहपुर के तत्वावधान में आज तेंदूखेड़ा के कलश गार्डन परिसर में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर दो बजे से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी तथा मप्र शासन के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह नर्मदा पुरम संसदीय क्षेत्र सांसद चौ दर्शन सिंह क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश पूर्व विधायक संजय शर्मा भैयाराम पटेल जिला भाजपा अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे। आयोजन समीति ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।

समाचार क्रमांक 04

 सूखने लगी मसूर की फसल

 *150 से अधिक एकड़ की फसल सूखी*

तेंदूखेड़ा इन दिनों तेंदूखेड़ा क्षेत्र से लगे खमरिया बरांझ रम्पुरा तथा बिजोरा वीरान में लगी लगभग 150 एकड़ से अधिक जमीन की मसूर फसल सूखने लगी है। हमारे प्रतिनिधि को प्रभावित कृषक निरंजन सिंह एवं महेंद्र सिंह ने बताया कि 70 से 80 प्रतिशत फसल लगभग खराब हो चुकी है। फसल सूखने का सबसे बड़ा कारण फसल में अधिक पानी होना बताया जा रहा है।इस फसल में कुछ ही दिन पूर्व पानी दिया था कि अचानक बरसात हो जाने के कारण फसल में अधिक पानी हो गया कोहरा छाया रहने तथा अनुकूल माहौल ना मिल पाने के कारण फसल सूखने लगी है। प्रभावित कृषकों का कहना है कि धीरे-धीरे मात्रा बढ़ती ही चली जा रही है। किसानों को इससे ज्यादा नुकसान हो रहा है।

फोटो क्रमांक 01 02

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!