छिंदवाड़ा कलेक्टर सभागृह में जिला स्तरीय जन संवाद बैठक और विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा
छिंदवाड़ा कलेक्टर सभागृह में आज जिला स्तरीय जन संवाद बैठक और विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा हुई। इस बैठक में सांसद विवेक बंटी साहू और अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में जिले के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा की गई और जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने सुझाव दिए।
बैठक में सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि जिले के विकास के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार रहें। इस बैठक का उद्देश्य जिले के विकास के लिए एक रोडमैप तैयार करना था।
Leave a Reply