रावनवाडा में उल्लू का ग्रामीणों ने किया बचाव, वन विभाग को सौंपा
रावनवाडा। रावनवाडा गांव में एक उल्लू को ग्रामीणों ने बचाया, जिसे कौवा और कुत्ते द्वारा घायल कर दिया गया था। ग्रामीणों ने उल्लू को बचाकर वन विभाग को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, रावनवाडा गांव में एक उल्लू को कौवा और कुत्ते ने मिलकर हमला कर दिया, जिससे उल्लू घायल हो गया। ग्रामीणों ने उल्लू को देखा और उसकी मदद के लिए आगे आए।
ग्रामीणों ने उल्लू को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसकी देखभाल की और फिर वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने उल्लू को ले जाकर उसका इलाज शुरू किया।
इस घटना के बाद ग्रामीणों की सराहना की जा रही है,जिन्होंने उल्लू की मदद की और उसकी जान बचाई।
Leave a Reply