नवनिर्मित प्रयोगशाला का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी जन भागीदारी अध्यक्ष से भी की गई चर्चा
जुन्नारदेव —-शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में नवनिर्मित प्रयोगशाला का निरीक्षण करने ईई मरावी पहुंचे इस दौरान महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष अंकित सोनी भी उनके साथ उपस्थित रहे साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एवं जन भागीदारी सदस्य राहुल निरापुरे भी मौका स्थल पर उपस्थित थे उन्होंने ठेकेदार श्री विश्वकर्मा से चर्चा कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने संबंधी बात कही। जन भागीदारी अध्यक्ष द्वारा एप्रोच सड़क एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में भी ईई से चर्चा की गई। गौरतलब हो कि बीते लगभग दो वर्षों से भी अधिक समय से महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र प्रयोगशाला का निर्माण कार्य जारी है। वर्तमान में निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है जिसे ध्यान में रखकर जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में चर्चा की गई है।
Leave a Reply