पड़वार में हुई बुधवार को हिंसक घटना में जितेंद्र पिता उम्मेद सिंह की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध 119(1),324(4),126(2),296,351(3),3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।दरअसल बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पड़वार में हिंसक विवाद हुआ था,इस घटना में रेत ठेकेदार के लोग जख्मी हुए है,साथ ही वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। यह पूरा मामला रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।इस मामले में पुलिस ने स्थानीय विनय सिंह उर्फ बेटू,भीम जायसवाल निवासी सुखदास,भूरा जायसवाल निवासी पड़वार,सुनील जायसवाल निवासी बचहा समेत 15 लोगों के विरुद्ध प्रकरण पँजिबद किया है।इस मामले में एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया की बुधवार को वैध ठेकेदार महाकाल मिनरल्स और स्थानीय लोगो के बीच विवाद हुआ था,जिसमे कम्पनी के दो लोग घायल हुए है,इनका मेडिकल आदि कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
Leave a Reply