न.प. की बैठक में 13 प्रस्तावों पर बनी सहमति,सीएमओं ने समिति की सहमति के बगैर कर दिया दशहरा पर्व का भुगतान
*सुसनेर नगर में नगर परिषद की सामान्य सभा की बैठक सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में 14 प्रस्तावों में से 13 प्रस्तावों पर सहमति बनी। इन प्रस्तावों के अलावा नगर परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी राहुल सिसोदिया की सहमति से प्रस्ताव रखा गया जिसमें नगर परिषद के द्वारा दशहरा पर्व मनाने के लिए बनाई गई समिति की सहमति के बगैर न.प. सीएमओं के द्वारा 2 लाख रूपए का भुगतान करने पर बैठक में नाराजगी जताते हुवें भुगतान दशहरा उत्सव समिति को पत्र जारी कर दशहरा उत्सव समिति के पंजीयन सहित अन्य दस्तावेज परिषद के समक्ष पेश करने पर सहमति बनी। बैठक में नगर परिषद के स्वामित्व की भूमि पर नवीन दुकानों का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। इसके तहत नगर में विभिन्न जगहों पर नगर परिषद के स्वामित्व की जमीनों पर दुकानों का निर्माण किए जाने की योजना है न.प. की जिन जगहों पर अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर लिया गया है उसकों लेकर परिषद ने कोई निर्णय नहीं लिया है। बैठक में वार्ड क्र 2 में नाला निर्माण,वार्ड 14 इतवारिया बाजार में सीसी रोड एवं नाली निर्माण,स्वच्छता सवेक्षण के लिए एनजीओं की नियुक्ति के लिए आई दरों पर परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में अमृत 2.0 के तहत ग्रीन स्पेस पार्क निर्माण एवं वॉटर बॉडी निर्माण की अवधि बढ़ाए जाने पर सहमति बनी। बैठक में न.प.अध्यक्षा लक्ष्मी राहुल सिसोदिया,उपाध्यक्षा ममता राकेश जैन,पार्षद प्रतिनिधी ईश्वर कांवल,युगल परमार,दिलिप जैन,अर्जुन जादमें,पार्षद नईम अहमद मेव,प्रदीप सोनी,कल्पना जितेंद्र सांवला,राकेश कानुडिया,मीना पवन शर्मा,राणा जयदीप सिंह,तब्बसुम इमरान खॉन,टोनी शेख,विधायक प्रतिनिधी राणा चितरंजन सिंह,सांसद प्रतिनिधी मुकेश हरदेनिया मौजूद थें*
*समिति की सहमति के बगैर किया भुगतान वैसे तो न.प. में अनिमित्ताओं को लेकर लगातार कई बार खबरे सामने आती है किंतु अब रावण दहन के लिए दशहरा उत्सव समिति की न.प. के द्वारा दी जाने वाली राशी के भुगतान का मामला सामने आया है। इस वर्ष दशहरा पर्व से पूर्व न.प. की बैठक में दशहरा उत्सव के लिए न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधी राहुल सिसोदिया,उपाध्यक्ष प्रतिनिधी राकेश जैन सहित 7 सदस्यी समिति का गठन किया गया था* *दशहरा उत्सव के बाद दशहरे आयोजन में सहभागिता निभाने वाली नगर के लोगो की समिति को परिषद के द्वारा 2 लाख रूपए का भुगतान कर दिया* *इस भुगतान के संबंध में न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधी राहुल सिसोदिया के साथ परिषद की बैठक में तय हुई समिति को न.प. सीएमओं ओ.पी.नागर के द्वारा कोई जानकारी प्रदान नहीं की। जबकि इस समिति को भुगतान संबंधी सभी प्रक्रियाओं से अवगत करवाना अनिवार्य था*
*सोमवार को आयोजित बैठक में जगह इसकों लेकर चर्चा हुई तो न.प. सीएमओं भुगतान के संबंध में कोई जवाब नहीं दे सके। बैठक में समिति ने तय की कि दशहरा उत्सव के लिए जिस समिति व लोगों को भुगतान किया गया उसका* *पंजीयन,ठहराव प्रस्ताव की प्रतिलिपी एवं भुगतान संबंधी बिल की प्रमाणित प्रतिलिपी मांगने को लेकर पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया*
*प्रतिनिधियों का किया स्वागत*
*न.प.में विधायक प्रतिनिधी के रूप में नियुक्त राणा चितरंजन सिंह एवं सांसद प्रतिनिधी मुकेश हरदेनिया का अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षदों एवं परिषद के स्टाफ के सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया*
Leave a Reply